हाथरस, सितम्बर 25 -- हाथरस। स्वांस नली में दूध जाने से चंदपा के गांव चिंता की गढ़ी में 18 दिन के बच्चे की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चिंता की गढ़ी निवासी इस्लाम के 18 दिन के बेटे की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। यहां पर बच्चे की मौत को लेकर डॉक्टर ने स्वांस नली में दूध जाने की संभावना व्यक्त की। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...