बोकारो, जनवरी 25 -- गोमिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्ज्वल भारती क्लब, कोठीटांड़ गोमिया के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी उपस्थित रहेंगी। विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान ने बताया कि पहला मुकाबला झारखंड बनाम बंगाल (महिला वर्ग) के बीच दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला धनबाद कोयलांचल बनाम बोकारो इस्पात नगरी (पुरुष वर्ग) के बीच दोपहर 2.30 बजे से आयोजित होगा। दोनों मैचों का आयोजन नेहरू हाई स्कूल मैदान, स्वांग गोमिया में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...