बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- बलरामपुर संवाददाता। रोटरी क्लब ग्रेटर एवं हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में अल रहमान हॉस्पिटल में नि:शुल्क हृदय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 हृदयरोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श व दवाएं दी गईं। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा अल-रहमान हास्पिटल में ह्रदय रोग का सुपर एस्पेशिएलिटी नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंडित अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश चतुर्वेदी ने किया। कैम्प में करीब 70 ह्रदय रोगियों का ईसीजी, शुगर, ब्लडप्रेशर व हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। इस दौरान स्वस्थ ह्रदय एवं ह्रदय रोग पर जागरुकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रो...