लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ। भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र के वसुंधरा परिसर अलीगंज में सोमवार को स्वस्थ हृदय एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत 29 सितंबर को सुबह 11 बजे से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव कृष्ण चौधरी और अपराजिता हॉस्पिटल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अपराजिता पंकज ने अनुभव साझा किए। भारतीय भूवैज्ञानिक एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि विभाग में कार्यरत लोगों के लिए भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस आयोजन के समन्वयक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जुल्फिकार अहमद ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...