बिजनौर, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शांतिकुंज चेतना केंद्र नूरपुर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों योग साधकों, चिकित्सा विशेषज्ञों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग गुरु राजीव त्यागी ने किया। योग गुरु राजीव त्यागी ने उपस्थित साधकों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान की तकनीकों का अभ्यास करवाया। योग से शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। योग गुरु ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक पद्धति है। यह तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। कार्यक्रम में शुभम वालिया, अजय सिंह,अरूण चौहान, पुनीत जंघाला, ब्रह्मकुमारी रीता , शेरसिंह, कपिल चौधरी आदि की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...