हरिद्वार, नवम्बर 18 -- एसएमजेएन महाविद्यालय में मंगलवार को आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा एंटी ड्रग सेल के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तथा वन्दे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रंगोली, निबन्ध प्रतियोगिता तथा सामूहिक प्रतिज्ञा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने अपने सन्देश में युवाओं को नशा मुक्त जीवन अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त रहकर ही स्वस्थ जीवन पा सकते हैं। स्वस्थ समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि कॉलेज की एंटी ड्रग सेल प्रधानमंत्री के विजन नशा मुक्त भारत के लिए निष्ठा और लगन से कार्य कर रही है। प्रो.बत्रा ने बताया कि कॉलेज जिल...