सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतभारी कस्बे के बढ़नी स्थित एक इंटर कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों, विशेषकर बच्चों और अभिभावकों को संतुलित आहार, स्वच्छता और पोषण संबंधी जानकारी को बढ़ावा देना है। बीएमसी यूनीसेफ शोएब अख्तर ने बताया कि स्वस्थ और सक्षम समाज के निर्माण में पोषण का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण से जहां बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है वहीं संतुलित आहार लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जीवन को स्वस्थ बनाया जा सकता है। कहा कि पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं है बल्कि सही समय पर सही मात्रा में पौष्टिक आहार लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने बच्चों को फल, हरी सब्जियां और दूध जैसे प्राकृतिक आह...