सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। नवाटोली पंचायत में शनिवार को पोषण से जीवन, जीवन से विकास थीम के तहत पोषण आहार विविधता एवं स्वस्थ पोषण प्रथाओं को लेकर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग उपस्थित थी। मौके पर जिप अध्यक्ष ने महिलाओं को संतुलित आहार, पोषण की विविधता तथा स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव पोषण से ही मजबूत होती है। अपने दैनिक आहार में विविधता अपनाएं। स्थानीय व पौष्टिक खाद्य पदार्थों का उपयोग करें और बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धातृ माताओं और बच्चों के लिए पोषण के महत्व पर जागरुक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...