रिषिकेष, अगस्त 5 -- एम्स ऋषिकेश ने स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाने को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने शिशु के लिए मां के दूध को सर्वोत्तम आहार बताया। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में इन दिनों एम्स ऋषिकेश द्वारा विभिन्न जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायवाला में संस्थान पे स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए अमृत समान होता है तथा मां को अपने शिशु के लिए इसे पहला आहार बनाना चाहिए। इससे शिशु का विकास तेजी से होता है। स्तनपान से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होती है। मां का दूध बच्चे को संक्रमण, एलर्जी और अन्य बीमारियों से सुरक्षित रखता है। संस्था...