देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवसंघ सेवा प्रतिष्ठान की इकाई देवसंघ नेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव 2025 का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। यह उत्सव 10 नवंबर से प्रारंभ होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ ऊर्जा से भरपूर रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डिपसर देवघर के प्राचार्य प्रो.डॉ.रजनीश पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि डिपसर देवघर की उप प्राचार्या डॉ.बबीता कुमारी रही। इस दौरान वरीय जनसंपर्क अधिकारी विकास चटर्जी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खेल मशाल प्रज्वलित कर विद्यालय के खेल कप्तान अभिज्ञान सिंह को सौंपने के साथ हुआ। विद्यालय छात्र काउंसिल के प्रधान छात्र केशव एवं प्रधान छात्रा अदिति ने चारों हाउस सरस्वती, लक्ष्मी, पार्वती और दुर्गा की परेड का नेतृत्व किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थिय...