रांची, सितम्बर 12 -- मांडर, प्रतिनिधि। डॉ करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को रांची के डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। टूर्नामेंट में छात्रावास से जुड़े लड़कों की 16 और लड़कियों की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए जरूरी है। यह आयोजन डॉ करमा उरांव की विचारधारा को जीवित रखने का सफल प्रयास है। टूर्नामेंट की शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने पिछले साल की थी। इस टूर्नामेंट का मकसद फुटबॉल के क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभा को निखारना है। मंत्री ने कहा कि फुटबॉल मैच में जीत-हार का फैसला जरूर होता है, परंतु खेल की भावना सबसे ज्यादा जरूरी है। वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड...