रुडकी, मई 16 -- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल में शुक्रवार को स्वास्थ्य जागरूकता और जांच शिविर में विद्यालय के करीब 500 छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य भीकम सिंह ने कहा कि स्वस्थ विद्यार्थी ही सशक्त समाज का निर्माण करते हैं। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समझाने और उनसे बचाव के उपाय बताने के लिए विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में पहुंची मदरहुड विश्वविद्यालय आयुर्वेदिक कॉलेज विशेषज्ञ टीम ने हीमोग्लोबिन जांच, बीएमआई मापन, दंत परामर्श, नेत्र जांच और बाल स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...