प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। सिने स्टार, फैशन डिजाइनर और फोटोग्राफर मनु पुरवार ने कहा कि सभी लोग स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदाता बनें, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है। कटरा स्थित माधोकुंज अपने आवास आए मनु ने कहा कि प्रयागराज की सभी 12 विधानसभा सीटों पर लगभग 47 लाख मतदाताओं का पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन, विकास विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के हजारों अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी और राजनीतिक दल के लोग लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...