बक्सर, नवम्बर 6 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों पर 90 से 100 वर्ष के महिला व पुरुष मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन मतदाताओं को उनके परिजनों द्वारा व्हील चेयर से मतदान केंद्र तक लाया गया। जहां उन्होंने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया। एकौना पंचायत के दुबौली गांव अंतर्गत बूथ संख्या 71 पर 85 वर्षीय महिला आशा देवी अपने नाती आदर्श, आर्यन के साथ मतदान करने पहुंची और अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर यह प्रमाणित कर दिया की एक स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण के लिए उम्र नहीं जज्बा की जरूरत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...