पाकुड़, सितम्बर 18 -- महेशपुर। एक संवाददाता 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अपूर्व हर्ष, राजेश रंजन, गुलाम गौश, शौकत अली, मुशर्रफ शेख, लीली मुर्मू, संगीता टोप्पो, जगरनाथ कुमार, ज्योतिष कुमार पासवान, आनंद राज आर्या सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए शिविर में कुल 50 महिलाओं की मधुमेह, एनीमिया, ब्लड प्रेशर सहित अन्य कई प्रकार की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा व परामर्श दिया गया। बुधवार को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावे प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे...