गंगापार, अप्रैल 15 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बदलते मौसम में स्वस्थ रहना है तो फ्रिज में रखें खाद्य पदार्थ से बचें। यह बातें मंगलवार को सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अनुराग ने मरीजों को देखने के दौरान कही। ओपीडी में लूजमोशन, डायरिया, सर्दी जुकाम, बुखार समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित 255 मरीज पहुंचे। जिसमें वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ.अनुराग तिवारी ने ओपीडी के दौरान आए मरीजों का उपचार किया। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को दवाएं उपलब्ध कराते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने बदलते मौसम में विभिन्न प्रकार के परहेज करने के लिए जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...