लखनऊ, सितम्बर 11 -- पुरुष परिवार की जिम्मेदारियों और व्यस्त जीवनशैली के कारण खानपान पर ध्यान नहीं रखते हैं। इसका सीधा असर इनके स्वास्थ्य पर पड़ता है। इनमें मोटापा, डायबिटीज़, ब्लडप्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग की आशंका बढ़ जाती है। सही खानपान और जीवनशैली अपनाकर इन बीमारियों से बचाव संभव है। वक्ताओं ने यह बातें गुरुवार को पीजीआई में राष्ट्रीय पोषण माह की पूर्व संध्या पर पुरुषों के स्वास्थ्य और पोषण पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहीं। मांसपेशियों से परे: पुरुषों का पोषण और सम्पूर्ण स्वास्थ्य विषयक सत्र का आयोजन आईएपीईएन इंडिया लखनऊ चैप्टर और हेल्दी खाएगा इंडिया अभियान के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने किया। डायटीशियन रमा त्रिपाठी ने कहा कि सेहतमंद रहने के लिये संतुलित आहार जरूरी है। साथ ही पर्याप्...