रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी में शुक्रवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने सिनी संस्था और एक्सिस बैंक फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे चार जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए संतुलित और पोषक आहार का सेवन जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पोषक तत्व मौजूद हैं, लेकिन उनके महत्व और सही उपयोग के प्रति जागरूकता की कमी है। डॉ मांझी ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पोषण और स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूकता फैलाने के लिए रैली, सामुदायिक बैठकें और विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गर्भवती एवं धात्री माताओं, किशोर-किशोरियों के बीच स्वच्छता, एनीमिया की रोकथाम और गैर-संचारी रोगों से बचाव पर विशेष बल द...