सिद्धार्थ, जून 16 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। योग के द्वारा स्वास्थ्य में सुधार होता है। पूरा विश्व 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है। स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है। योग शरीर को निरोग रखता है। सभी लोग योग दिवस के दिन अपने आसपास के लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित अलंकृत उद्यान पार्क में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद कहीं। सांसद ने कहा कि 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। पूर्वाभ्यास का शुभारंभ किया गया है, यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। पिछले 11 वर्षों से 15 जून एवं 21 जून का साक्षी रहता हूं। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा कि 15 जून को इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। इ...