बिजनौर, नवम्बर 1 -- कृषि विज्ञान केंद्र नगीना पर मिलेटस श्रीअन्न रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम और जनपद स्तरीय तिलहन गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया । शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कटारिया एमएलसी व पूर्व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार रहे। अशोक कटारिया द्वारा श्रीअन्न मोटे अनाज के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज को अपने भोजन में शामिल करें। उन्होंने ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग के सम्पर्क में रह कर विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया तथा योजनाओं की जानकारी अन्य कृषकों देने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र नगीना के कृषि वैज्ञानिक डा के के सिंह, डॉ. शिवांगी, डॉ. राजेन्द्र सिंह मलिक डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. पिन्टू सिंह ने ...