देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं सदर अस्पताल देवघर के प्रयोगशाला के प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्त केंद्र देवघर में रक्तदान किया। बता दें कि प्रयोगशाला प्रभारी साल में तीन बार नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। रक्तदान के लिए परिवार के सदस्यों के जन्मदिन का समय निर्धारित रहता है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी प्रतिवर्ष रक्तदान किया जाता है। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक स्वस्थ आदमी को हमेशा स्वस्थ रहने के लिए निर्धारित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। यदि हर परिवार के एक भी सदस्य नियमित रक्तदान करें तो रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों में त्रिलोकी नाथ पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता, पारस न...