आजमगढ़, मई 25 -- आजमगढ़,संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमबांध स्थित केंद्रीय पुस्तकालय हाल में एक निजी अस्पताल के सहयोग से योग दिवस 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक्टरों ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जानकारी दी गई। कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि अगर हम अपनी दिनचर्या और खान-पान में निरंतरता बनाए रखकर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों से पठन-पाठन में गुणवत्ता, छात्र सहभागिता, अनुसंधान, प्लेसमेंट जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मनीष त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन मतिष्क का विकास होता है। हम सभी फिजिकली फिट रहेंगे तो निश्चय ही पठन-पाठन अच्छा होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने कहा कि अपने व्यस्त जीवन में यदि हम नियमित योग करें...