मुरादाबाद, जून 21 -- दिव्य योग केंद्र,मंडी बांस में शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग विशेषज्ञ डॉ.मनोज रस्तोगी के नेतृत्व में योग कराया गया। शुभारंभ करते हुए डॉ.मनोज रस्तोगी ने बताया कि योग करने से हमारे शरीर में पाए जाने वाले तीनों दोष वात, पित्त एवं कफ सम हो जाते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रो.दीपा खन्ना उपस्थित रही। सभी को स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व के बारे में बताया। अनिल खन्ना,दीपक भटनागर, आदर्श गुप्ता,सुमन रस्तोगी,पल्लवी अग्रवाल,रश्मि,पूनम,नीरू रस्तोगी,रविंद्र रस्तोगी,राघव रस्तोगी,मधुरस्तोगी,आयुषी रस्तोगी,डॉ.संतोष नारायण मेहरोत्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...