सहारनपुर, सितम्बर 24 -- वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नैना मिगलानी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खान-पान का खास ध्यान रखने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। दिल्ली रोड स्थित दिशा भारती कॉलेज में सशक्त नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गायनी सोसायटी की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ गायेनोकोलोजिस्ट डॉ. नैना मिगलानी शामिल हुई। स्कूल प्रबंधन ने उनका स्वागत किया। डॉ. नैना मिगलानी ने छात्राओं और कॉलेज की महिला अध्यापिकाओं को एनिमिया, मासिक संबंधी परेशानियां, कैंसर के कारण एवं बचाव, पीसीओएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने खान पान की महत्वता पर जोर देते हुए वजन नियत्रंण और मोटापे से होने वाली बीमारियों के बारे में ...