पाकुड़, अक्टूबर 9 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें नियमित विद्यालय आने, तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम, बोलेगा पाकुड़, आज क्या सीखे के साथ-साथ प्रार्थना सभा के बाद स्वस्थ रहने के लिए योग का अभ्यास भी शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा नियमित रुप से कराया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर विभिन्न योग संबंधी गतिविधियों का संचालन भी नियमित रुप से किया जा रहा है। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी, सहायक अध्यापक संतोष रविदास, सहायक अध्यापिका सुष्मिता तिवारी, किरण भगत, बेबी कुमारी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को योग का अभ्यास कराया गया। छात्र-छात्राओं को योग से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...