हापुड़, जून 6 -- डीएम पब्लिक स्कूल में 38 यूपी बटालियन एनसीसी हापुड़ के चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल श्रीकांत नटराजन ने कहा कि स्वस्थ युवा ही राष्ट्र की वास्तविक पूंजी हैं। इस तरह के सत्र कैडेट्स को न केवल स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाते हैं, बल्कि समाज में भी जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र का उद्देश्य कैडेट्स को स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना है। हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट एमएस बघेल द्वारा किया गया, जिन्होंने बताया कि किस प्रकार व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल से बीमारियों से बचा जा ...