प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगी। इस दौरान 12 दिन ही परीक्षाएं होनी हैं। परीक्षा के दौरान जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही न बरतें। परीक्षा ड्यूटी कर रहे सभी लोगों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि परीक्षार्थियों पर किसी भी तरह का दबाव न बनाएं। याद रहे कि हम सभी लोग इस दौर से गुजर चुके हैं। स्वस्थ माहौल से अच्छे परिणाम आते हैं। यह बातें डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बुधवार को पीएमश्री जीआईसी में आयोजित बोर्ड परीक्षा की बैठक में कहीं। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें बच्चों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान की व्यवस्था, पीने के ...