गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लिनिक में स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समाज की मजबूत नींव होती है, क्योंकि यदि हमारी बेटियां और माताएं स्वस्थ होंगी तो पूरा राष्ट्र सशक्त बनेगा। यह अभियान सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा के मंत्र को सार्थक करता है और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना गया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजकल देश में स्वास्थ्य पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि लोग अधिक स्वस्थ हो रहे हैं। पहले इंसान की औसत आयु लगभग 35 वर्ष ही होती थी, लेकिन समय के साथ इसमें वृद्धि हुई है और आज...