रांची, जुलाई 1 -- रांची, संवाददाता। दस्त रोकथाम अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन कार्यालय में की गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, डीटीओ डॉ. एस. बास्की, डीपीएम प्रवीण कुमार, डीपीसी प्रीति चौधरी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि चाइल्डहुड डायरिया बच्चों की मौत का एक बड़ा कारण है। 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की लगभग 4.8% मौतें डायरिया के कारण होती हैं, जिसे समय पर पहचान और सही इलाज से रोका जा सकता है। डायरिया के दौरान बच्चों को ओआरएस, जिंक टैबलेट और पोषणयुक्त आहार देना जरूरी है। 5 वर्ष के बच्चों को ओआरएस व जिंक की गोली देंगे अभियान के तहत सभी प्रखंडों में सहिया द्वारा घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस व जिंक की गोली दी जाएगी। साथ ही, प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एवं जिंक कॉर्नर बनाए गए हैं, जहां ...