गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मियां बाजार स्थित जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज में मंगलवार को आयोजित ओपन बुक कॉम्पिटिशन में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। द स्टोरी ऑफ हजरत अबू बकर व उमर पुस्तक पर आधारित इस प्रतियोगिता में 30 मिनट के भीतर 30 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना था, जिसमें 41 से अधिक छात्राएं शामिल हुईं। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शगुफ्ता अमान ने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करती है। इससे उनमें मेहनत, आत्म मूल्यांकन और सीखने की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि ओपन बुक कॉम्पिटिशन छात्राओं के कौशल निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार साबित होगा। कार्यक्रम के संयोजक कारी मुहम्मद अनस रजवी व नेहाल अहमद नक्शबंदी थे। इस दौरान डॉ. रुश्दा क...