दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर क्रीड़ा परिषद की मेजबानी में आयोजित सत्र 2025-26 की इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग, जुडो, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराटे एवं वुशु (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय सदैव से शिक्षा और शोध के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता आया है। खेल केवल शारीरिक क्षमता का विकास ही नहीं करते, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास, संघर्षशीलता और नेतृत्व क्षमता का निर्माण भी करते हैं। इस इंटर कॉलेज प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में ज...