सहारनपुर, नवम्बर 5 -- पुलिस कर्मियों को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सहारनपुर पुलिस लाइन में बुधवार को पांच दिवसीय योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। मोक्षायतन योग संस्थान के तत्वावधान में पद्मश्री स्वामी भारत भूषण द्वारा संचालित कार्यशाला के पहले दिन पुलिसकर्मी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। लगभग 600 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास कर तन-मन के संतुलन का अनुभव किया। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। इससे मनोबल और कार्यक्षमता बढ़ती है, जिससे पुलिस बल अधिक अनुशासित और सशक्त बनता है। कार्यशाला में एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ मनोज कुमार यादव, सीओ मुनीश चंद, सीओ अशोक सिसोदिया, रूचि गुप्ता और बीरेंद्र बहादुर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी ह...