अररिया, जून 6 -- अररिया कॉलेज व महिला कॉलेज परिसर में किया गया पौधरोपण अररिया, वरीय संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यार्थी परिषद के एसएफडी यानी स्टूडेंट फार डेवलपमेंट विंग्स की ओर से अररिया कॉलेज व महिला कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान दोनो जगहों पर फलदार के अलावे अन्य तरह के पौधे लगाये गये। मौके पर अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह तथा अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशोक पाठक शामिल हुए। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी को याद करने और निभाने के संकल्प लेने का दिन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र निर्माण और सामाजिक जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध रहा है। पर्यावरण की रक्षा करना केवल एक सामाजिक का...