गंगापार, दिसम्बर 2 -- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, वात्सल्य कैंपस, गौहनिया में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. कीर्तिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री प्रदीप त्रिपाठी तथा उप-प्रधानाचार्या श्रीमती जया लक्ष्मी सेठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नीरज अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें स्वच्छ वातावरण के लिए स्वयं जागरूक होना होगा और समाज को भी जागरूक करना होगा।प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थी किसी भी परिवर्तन के वास्तविक दूत होते हैं। प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उप-प्रधानाचार्या जया लक्ष्म...