किशनगंज, अक्टूबर 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में कुल 2555 शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1,50,908 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इनमें 52,516 पुरुष और 98,382 महिलाएं शामिल रहीं। जांच के दौरान 50,008 लोगों की हाइपरटेंशन, 47,626 लोगों की डायबिटीज़ और 18,738 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई, जिसमें ब्रेस्ट, ओरल और सर्वाइकल कैंसर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 12,415 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, 26,956 महिलाओं की एनीमिया जांच, 25,441 बच्चों का टीकाकरण, 1,533 लोगों की टीबी जांच और 3,224 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा कि हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ और कैंसर जैसी बीमारियाँ धीरे-धीरे महिलाओं के जीवन को प्रभावित करती हैं। लेकिन इस अभियान ने हजारों महिलाओं को समय रहते स्क्रीनिंग...