लोहरदगा, सितम्बर 19 -- कुडू, प्रतिनिधि। महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ कुडू सरकारी अस्पताल में सीएचसी प्रभारी डा सुलामी होरो ने फीता काटकर किया। प्रभारी होरो ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। इसी उद्देश्य से यह अभियान महिलाओं को स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से इस अभियान में शामिल होकर नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की। ज्ञात हो कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान महिलाओं की गैर-संचारी रोगों की जांच की जाएगी, जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर शामिल हैं। साथ ही संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों ...