प्रयागराज, सितम्बर 17 -- स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया और जागरूकता रैली निकाली गई। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन बाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समृद्ध समाज का आधार है। सरकार महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने का संकल्प है। स्वागत प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने किया। नोडल अधिकारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत...