सीतापुर, सितम्बर 25 -- रेउसा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब देश की हर एक नारी स्वस्थ होगी। एक स्वस्थ नारी ही समूचे परिवार को सशक्त बना सकती है। यह बात क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने बुधवार को सीएचसी परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना, नियमित स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना तथा पोषण, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाना है। इस मौके पर सामान्य ओपीडी, टीकारण, दंत चिकित्सा, प्रजनन स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण, परिवार नियोजन, निक्षय मित्रों के पंजीकरण से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। शिविर में एलोपैथिक चिकित्सा के साथ ही आयुर्वेदिक एवं होम्योपै...