बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- पहासू। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पहासू सीएचसी पर बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में लगभग 400 महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्हीने कहा कि स्वस्थ महिला ही राष्ट्र के सशक्तिकरण की आधारशिला होती है। स्वास्थ्य मेले में टीबी से पीड़ित 10 महिलाओं को किट दी गई। स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि खून की कमी से ग्रसित 175 महिलाओं पोषण किट दी गई। इसी मौके पर पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई। कार्यक्रम में शिंभू सिंह राघव,मनोज गर्ग,कुलदीप सिंह, सर्वेन्द्र शर्मा,अवनीत शर्मा,संजय सूर्यवंशी, मनोज ,गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...