सिद्धार्थ, सितम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। देश, राज्य समेत जनपद में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार का शुभारंभ किया जाएगा। पखवाड़े भर चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम का पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद पांच विभागों के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर सभी को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। जानकारी प्राप्त करने के बाद लोग योजनाओं का आसानी से लाभ उठा सकेंगे। जनपद के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम में जनपद भर के जनप्रतिनिधि व उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम पखवाड़े भर यानी की दो अक्टूबर तक चलेगा। ब्लॉक स्तर पर सीएचसी-पीएचसी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ...