विकासनगर, सितम्बर 22 -- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाकपत्थर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया। जिसमें महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए। शिविर में आठ लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि स्वस्थ नारी से ही स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण होगा। बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर के लिए व्यापक जांच सुनिश्चित करना है। अभियान के प्रमुख उद्देश्यों में से एक मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए टीकाकरण प्रयासों और पोषण संबंधी लाभों का समर्थन करना है। सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्...