लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को चिनहट स्थित सीएचसी और बाराबंकी के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजों एवं उनकी तीमारदारों से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार हमारा लक्ष्य है। हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करा रही है। अस्पताल में आने वाले हर मरीज को इलाज उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश भर में 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत अस्पतालों में विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों का ब्रजेश पाठक ने निरीक्षण किया। गुरुवार दोपहर वह बाराबंकी स्थित रफी अहमद किदवई जिला चिकित्सालय पहुंचे। ...