रांची, अक्टूबर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर में 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक आयोजित 'स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत राज्यभर में कुल 13 लाख 18 हजार, 098 लोगों के कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 7,54,265 ओरल स्क्रीनिंग, 1,77, 948 सर्वाईकल कैंसर स्क्रीनिंग और 3,85,885 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई। तीनों प्रकार के कैंसर की राज्यभर में सबसे ज्यादा 105946 स्क्रीनिंग हजारीबाग में, उसके बाद रांची में 102437, लातेहार में 78584, पलामू में 77982 और सरायकेला में 76483 स्क्रीनिंग की गई। राज्यभर में कुल 282594 आभा कार्ड एवं 62608 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही 397292 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गयी और 21271 सिकल सेल कार्ड बनाकर वितरित किए गए। इसके साथ ही 31677 एमसीपी कार्ड भी वितरित किए गए। हजारीबाग में सर्वाधिक लो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.