सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मोहाना थाना क्षेत्र के कपिलवस्तु नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 कृष्णानगर के टोला मदारीपुर में बुधवार की सुबह एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर सास व पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। राशीदा खातून (24) पुत्री मुश्ताक की शादी कृष्णानगर के टोला मदारीपुर निवासी मुमताज से तीन साल पहले हुई थी। मृतका का मायका और ससुराल एक ही गांव में है। विवाहिता की मौत से वार्ड में हड़कंप मच गया। सूचना पर मायका पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता मुश्ताक का कहना है कि राशिदा खातून आत्महत्या नही...