लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम चलाया जाएगा। 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में कई कार्यक्रम होंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग को सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पंचायत राज विभाग, कार्यक्रम विभाग भी लगाया गया है। कार्यक्रमों में महिलाओं के स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि 17 सितम्बर को जिला अस्पताल के साथ सभी सीएचसी, पीएचसी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अलावा सभी पीएचसी, सीएचसी पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंग। विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। पीएचसी व सीएचसी पर निरोगी काया काउंटर लगाए जाएंगे। विशेषज्ञ डाक्टर एक दिन सीएचसी पर जाकर कैम्प में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके अलावा कार...