गढ़वा, सितम्बर 15 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने की। कार्यशाला में मुख्य रूप से सीएचओ, एएनएम सहित अन्य कर्मी शामिल हुए। कार्यशाला में प्रभारी ने निर्देश दिया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा। उस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान, आवश्यक स्क्रीनिंग और जागरुकता फैलाने पर विशेष जोर दिया जाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज की मजबूती की आधारशिला है। अगर नारी स्वस्थ होगी तो परिवार और समाज दोनों मजबूत होंगे। इसी उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि ग्र...