चाईबासा, सितम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वाराचार दिवसीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत बुधवार को सदर अस्पताल से किया गया। कार्यक्रम को उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन और सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि इस अभियान को गांव-गांव में चला कर महिलाओं को जागरूक करना है। कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रकार की बीमारियों जांच की जाएगी और दवा भी दी जाएगी। इसका लाभ हर व्यक्ति को उठानी चाहिए। सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर कार्यक्रम के बारे भी ग्रामीणों को बताना है और उसका लाभ के प्रति जागरूक भी करना है। इस अवसर पर सदर अस्पताल से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर डीएस डॉ. शिव चरण ह...