फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- फरीदाबाद। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत राष्ट्र की नींव है। मंत्री शुक्रवार को एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं के लिए लगाए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अथिति बोल रहे थे। कार्यक्रम में बड़खल विधायक धनेश अदलखा भी मौजूद रहे। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को नई पहचान मिली है। मुद्रा योजना के तहत 70 प्रतिशत से अधिक ऋण महिलाओं को मिले हैं और जन-धन खातों में भी उनकी बड़ी भागीदारी है। लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, जिनमें से एक करोड़ लखपति दीदी पहल से आर्थिक रूप से मजबूत बनी हैं। उन्होंने बताया कि संसद और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक...