महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- महराजगंज, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में बेहतर प्रदर्शन किया है। 16 दिन में जिले के 16 हजार महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही टीकाकरण किया है। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा अव्वल रहा है। अभियान में 1729 महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही टीकाकरण कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू हुआ, जो दो अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तक प्रभावी रहा। अभियान में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर गांवों और शहर में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में विशेषकर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही टीकाकरण करने के बाद दवा उपलब्ध कराया गय...