बक्सर, सितम्बर 20 -- सत्ता संग्राम --- फोटो संख्या-27, कैप्सन- शनिवार को एकडेरवा गांव में महिलओं से संवाद करते भाजपा नेता डॉ राजेश मिश्रा। बक्सर, निज संवाददाता। केंद्र सरकार ने नई पहल करते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा के वरीय नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदह के एकडेरवा गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान से महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। डॉ.मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की नींव होती है। स्वस्थ महिलाएं शिक्षा और रोजगार के अवसरों का लाभ उठा कर आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकती हैं। महिलाएं समाज में योगदान देने में अधिक सक्षम ...